1 00:00:02,500 --> 00:00:05,500 यह कहानी किसी वीरगाथा से कम नहीं 2 00:00:10,500 --> 00:00:15,500 यह कहानी ब्रह्माण्ड के प्रति हमारी जिज्ञासा, साहस और धीरज की ... 3 00:00:18,500 --> 00:00:23,500 और ये कि क्यों यूरोपवासी तारे देखने के लिए दक्षिण गए. 4 00:01:12,500 --> 00:01:16,500 जी हाँ दक्षिण. 5 00:01:17,500 --> 00:01:22,500 स्वागत है आपका 'ईएसओ' यानि यूरोपीयन सदर्न आब्जेर्वेटरी में. 6 00:01:25,500 --> 00:01:28,500 पचास साल पुरानी पर पहले से भी अधिक जीवंत. 7 00:01:34,500 --> 00:01:37,500 'ईएसओ' यूरोप का तारों की दुनिया का प्रवेश द्वार है. 8 00:01:38,500 --> 00:01:41,500 यहाँ पन्द्रह देशों के खगोलशास्त्री 9 00:01:41,500 --> 00:01:43,500 हाथ मिलाकर ब्रह्माण्ड के रहस्यों के पटाक्षेप में जुटे हैं. 10 00:01:45,000 --> 00:01:46,000 कैसे? 11 00:01:46,000 --> 00:01:49,500 पृथ्वी की सबसे बड़ी दूरबीनें बनाकर. 12 00:01:49,500 --> 00:01:51,500 सुग्राही कैमरे और अन्य संयंत्र बनाकर. 13 00:01:52,500 --> 00:01:54,500 आकाश के चप्पे-चप्पे की पड़ताल कर. 14 00:01:56,500 --> 00:01:59,500 इस कार्य में उन्होंने निकट और दूर के पिंडों को देखा, 15 00:01:59,500 --> 00:02:02,500 सौर मंडल के भ्रमणकारी धूमकेतुओं से लेकर 16 00:02:02,500 --> 00:02:06,500 दिक्काल की बाहरी सीमा पर दूरस्थ मंदाकिनियों तक, 17 00:02:06,500 --> 00:02:11,500 जिसने हमें नयी दृष्टि दी और ब्रह्माण्ड के अभूतपूर्व दृश्य दिखाए. 18 00:02:43,000 --> 00:02:45,500 एक ऐसा ब्रह्मांड जो पहेलियों और रहस्यों से ओतप्रोत है. 19 00:02:46,500 --> 00:02:48,500 और अलौकिक सौंदर्य. 20 00:02:50,000 --> 00:02:52,000 सुदूर चिली के पर्वत शिखरों पर, 21 00:02:52,000 --> 00:02:54,500 यूरोपीय खगोलशास्त्री तारों को मानों छूने का प्रयास कर रहे हों. 22 00:02:55,000 --> 00:02:56,000 पर चिली क्यों? 23 00:02:56,500 --> 00:02:59,500 इतना दूर दक्षिण जाने की क्या जरूरत थी? 24 00:03:03,500 --> 00:03:07,500 यूरोपीयन सदर्न आब्जेर्वेटरी का मुख्यालय जर्मनी के गार्चिंग में है. 25 00:03:11,500 --> 00:03:15,500 पर यूरोप से आकाश का केवल एक ही भाग देखा जा सकता है. 26 00:03:15,500 --> 00:03:19,500 इसकी पूर्ति के लिए दक्षिण जाना ही पड़ता है. 27 00:03:28,500 --> 00:03:32,500 पिछली कई सदियों तक दक्षिण के आकाश के मानचित्रों में व्यापक रिक्त स्थान थे. 28 00:03:32,500 --> 00:03:35,500 आकाश का अज्ञात भू-भाग. 29 00:03:37,500 --> 00:03:39,000 1595 में, 30 00:03:39,500 --> 00:03:43,500 पहली बार जब डच व्यापारी ईस्ट इंडीज़ की समुद्री यात्रा पर निकले 31 00:03:49,500 --> 00:03:53,500 तो रात में पीटर केज़र और फ्रेडरिक ड हाउटमैन नामक नाविकों ने 32 00:03:53,830 --> 00:03:58,890 दक्षिण के आकाश के 130 से अधिक तारों की स्थितियां नापीं. 33 00:04:05,500 --> 00:04:10,500 शीघ्र ही आकाश के ग्लोब और मानचित्रों में बारह नए तारामंडल दर्शाये जाने लगे, 34 00:04:10,500 --> 00:04:14,500 जिन्हें इससे पहले किसी यूरोपवासी ने नहीं देखा था. 35 00:04:16,500 --> 00:04:20,500 ब्रितानी लोगों ने सर्वप्रथम एक खगोलीय सीमान्त चौकी बनाई 36 00:04:20,500 --> 00:04:21,500 दक्षिणी गोलार्ध में. 37 00:04:22,500 --> 00:04:27,500 सन् 1820 में केप-ऑफ़-गुड-होप में रॉयल आब्जेर्वेटरी स्थापित हुयी. 38 00:04:28,500 --> 00:04:33,000 कुछ ही समय बाद जॉन हर्शेल ने अपनी निजी आब्जेर्वेटरी बनाई 39 00:04:33,000 --> 00:04:35,500 दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्द टेबल पर्वत के समीप. 40 00:04:38,500 --> 00:04:39,500 उफ़, क्या नज़ारा था! 41 00:04:39,500 --> 00:04:44,500 सर पर काला आकाश, चमकीले तारक गुच्छ और तारों के बादल. 42 00:04:46,500 --> 00:04:49,500 कोई ताज्जुब नहीं कि शीघ्र ही हार्वर्ड, येल और लीडन कि वेधशालाओं ने भी 43 00:04:49,500 --> 00:04:53,500 यही किया, अपनी अपनी दक्षिणी चौकियां बनायीं. 44 00:04:53,500 --> 00:04:56,500 पर दक्षिण के आकाश के अनुसंधान के लिए 45 00:04:56,500 --> 00:05:00,500 अब भी बहुत साहस, उत्कंठा और धैर्य की आवश्यकता थी. 46 00:05:05,500 --> 00:05:08,000 पचास साल पहले तक, 47 00:05:08,000 --> 00:05:12,500 विश्व की अधिकांश बड़ी दूरबीनें भूमध्य रेखा के उत्तर में स्थित थीं. 48 00:05:13,500 --> 00:05:15,500 तो आखिर दक्षिण के आकाश को इतनी महत्ता क्यों दी गयी? 49 00:05:17,500 --> 00:05:21,500 सबसे पहले तो इसलिए कि ये एक अनजाना क्षेत्र था. 50 00:05:22,000 --> 00:05:24,500 आप यूरोप में बैठे बैठे पूरा आकाश नहीं देख सकते. 51 00:05:25,500 --> 00:05:29,500 इसका प्रमुख उदाहरण है हमारी आकाशगंगा मन्दाकिनी का केन्द्र. 52 00:05:29,500 --> 00:05:32,500 यह भाग उत्तरी गोलार्ध से लगभग नहीं दिखाई देता, 53 00:05:32,500 --> 00:05:34,500 पर दक्षिण में ये भाग सिर के ऊपर से गुज़रता है. 54 00:05:36,500 --> 00:05:38,500 और फिर वे मैगेलन के बादल - 55 00:05:38,780 --> 00:05:42,100 हमारी आकाशगंगा मन्दाकिनी की दो छोटी सहचरी मंदाकिनियाँ. 56 00:05:43,000 --> 00:05:47,500 उत्तरी गोलार्ध से अदृश्य पर भूमध्य रेखा के दक्षिण में एकदम सुस्पष्ट. 57 00:05:48,500 --> 00:05:49,500 और अंततः, 58 00:05:49,500 --> 00:05:53,800 यूरोपीय खगोलविद प्रकाश प्रदूषण एवं बुरे मौसम से भी पीड़ित थे. 59 00:05:54,500 --> 00:05:57,000 ऐसा लगा दक्षिण जाने से इन समस्याओं से निज़ात मिल जायेगी. 60 00:06:00,500 --> 00:06:04,500 हालैंड की प्रसिद्ध इस्सेल्मेर झील में 1953 में 61 00:06:04,500 --> 00:06:07,000 नौका विहार करते समय 62 00:06:07,000 --> 00:06:10,000 जर्मन/अमेरिकन खगोलशास्त्री वाल्टर बादे 63 00:06:10,000 --> 00:06:12,500 और हालैंड के खगोलशास्त्री येन ऊर्ट ने 64 00:06:12,500 --> 00:06:15,500 अपने साथियों को दक्षिणी गोलार्ध में 65 00:06:15,500 --> 00:06:17,500 यूरोपीय वेधशाला के सपने के बारे में बताया. 66 00:06:22,500 --> 00:06:27,000 किसी यूरोपीय देश के लिए अकेले अमरीका से प्रतिस्पर्धा करना संभव न था. 67 00:06:27,000 --> 00:06:29,000 पर शायद मिलकर वे ऐसा कर सकते. 68 00:06:29,500 --> 00:06:34,500 सात महीने बाद, छः देशों के बारह खगोलशास्त्री यहाँ मिल बैठे - 69 00:06:34,500 --> 00:06:37,000 - लीडन विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट सभागार में. 70 00:06:37,000 --> 00:06:39,500 उन्होंने एक वक्तव्य पर हस्ताक्षर किये, 71 00:06:39,500 --> 00:06:44,500 अपनी यह इच्छा बताते हुए कि दक्षिण अफीका में यूरोपीय वेधशाला स्थापित हो. 72 00:06:45,500 --> 00:06:47,500 इसने 'ईएसओ' के जन्म का मार्ग प्रशस्त किया. 73 00:06:48,500 --> 00:06:51,500 पर ज़रा रुकिए! ... दक्षिण अफीका? 74 00:06:52,500 --> 00:06:54,000 हाँ, यह ठीक ही था. 75 00:06:54,000 --> 00:06:59,500 दक्षिण अफीका में पहले से ही केप वेधशाला थी और 1909 के बाद, 76 00:06:59,500 --> 00:07:02,500 जोहान्सबर्ग स्थित ट्रांसवाल वेधशाला. 77 00:07:02,500 --> 00:07:07,000 लीडन वेधशाला ने भी दक्षिण में अपनी पहचान हार्त्बीस्पूर्ट में बना रखी थी. 78 00:07:09,500 --> 00:07:11,500 सन् 1955 में, 79 00:07:11,500 --> 00:07:17,000 खगोलविदों ने इन स्थानों पर परीक्षण उपकरण लगाये - 80 00:07:17,000 --> 00:07:23,500 ग्रेट करू में जीकोएगात और ब्लूमफोंटेन में ताफेल्कोप्जे पर. 81 00:07:24,500 --> 00:07:27,500 पर मौसम का मिजाज़ ठीक न था. 82 00:07:28,500 --> 00:07:34,500 और फिर 1960 में उत्तरी चिली के ऊबड़ खाबड़ पथरीले क्षेत्र पर ध्यान गया. 83 00:07:35,500 --> 00:07:38,500 इस बीच अमेरिकन खगोलविद भी दक्षिणी गोलार्द्ध में 84 00:07:38,500 --> 00:07:41,000 अपनी वेधशाला बनाने का सपना सँजो रहे थे. 85 00:07:41,000 --> 00:07:47,500 कठिन घुड़सवारी के अभियानों ने यह सिद्ध कर दिया कि ये चिली से बेहतर है. 86 00:07:48,500 --> 00:07:52,500 फिर 1963 में पासा सही पड़ा. वह उपयुक्त स्थान चिली ही है. 87 00:07:52,500 --> 00:07:55,500 छः मास बाद सर्रो ला सिला को 88 00:07:55,500 --> 00:07:58,500 भविष्य की यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला के लिए चुना गया. 89 00:07:58,500 --> 00:08:02,500 अब 'ईएसओ' कोई निरा सपना नहीं रह गयी थी. 90 00:08:03,500 --> 00:08:10,000 अंत में, पांच यूरोपीय देशों ने 'ईएसओ' करार पर हस्ताक्षर किये – दिन था – 5 अक्टूबर 1962- 91 00:08:10,000 --> 00:08:15,500 यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला का प्रामाणिक जन्मदिन. 92 00:08:15,500 --> 00:08:19,000 बेल्जियम, जर्मनी, फ्राँस, नीदरलैंड्स और स्वीडन 93 00:08:19,000 --> 00:08:23,500 ने दक्षिणी तारों की खोज के लिए साथ में काम करने की शपथ ली. 94 00:08:25,500 --> 00:08:29,500 इसके लिए ला सिला और उसके आसपास का क्षेत्र चिली की सरकार से खरीदा गया. 95 00:08:30,500 --> 00:08:32,500 निपट सुनसान इलाके में यकायक एक सड़क निकल आयी. 96 00:08:33,500 --> 00:08:39,000 'ईएसओ' की प्रथम दूरबीन ने रोटेरडम की एक स्टील फैक्टरी में आकार लेना शुरू किया. 97 00:08:40,500 --> 00:08:43,500 और दिसम्बर 1966 में, 98 00:08:43,500 --> 00:08:48,500 यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला ने अपनी पहली आँख आकाश पर खोली. 99 00:08:48,500 --> 00:08:54,500 यूरोप ब्रह्माण्ड की एक महान खोजयात्रा पर अग्रसर हो चला था.